Nirbhaya’s lawyer Seema Kushwaha hit out at convicts’ lawyer, AP Singh and said that his mindset is not acceptable for this profession. Court has also asked Delhi Bar Council to take strict action against him. The justice system should be available for every daughter.
निर्भया के माता-पिता के वकील सीमा कुशवाह ने कहा कि दूसरी निर्भया कहीं न बनें इसके लिए कानून से लेकर समाज तक कई चीजों में बदलाव होने की जरुरत है। मैं निर्भया को न्याय दिला पाई, इसकी मुझे संतुष्टि है। दोषियों के वकील एपी सिंह के बारे में सीमा कुशवाह ने कहा कि उनकी जो मानसिकता है वो ठीक नहीं है।
#NirbhayaCase #APSingh #AshaDevi #SeemaKushwaha